फ्रेंच ओपन में जीत के साथ वीनस विलियम्स ने बनाया रिकॉर्ड

वीनस 1982 में बिली जीन किंग के बाद फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Thu, 01 Jun 2017 11:59 AM (IST) Updated:Thu, 01 Jun 2017 11:59 AM (IST)
फ्रेंच ओपन में जीत के साथ वीनस विलियम्स ने बनाया रिकॉर्ड
फ्रेंच ओपन में जीत के साथ वीनस विलियम्स ने बनाया रिकॉर्ड

पैरिस, एएफपी। अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स और गत चैंपियन गर्बाने मुगुरूजा ने भी दूसरे दौर की बाधा पर कर ली। 36 वर्षीय वीनस ने दूसरे दौर में जापान की कुरूमी नारा को आसानी से 6-3, 6-1 से मात दी। 

इस जीत के साथ ही वीनस 1982 में बिली जीन किंग के बाद फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं। 

स्पेन की मुगुरूजा ने इस्टोनिया की एनेट कोंटावेट को 6-7, 6-4, 6-2 से और लातविया की जेलेना ओस्तपेंको ने प्यूर्टो रिको की मोनिका पुग को 6-3, 6-1 से पराजित किया। 

अन्य मुकाबलों में अमेरिका की कैथरीन बेलिस ने नीदरलैंड्स की किकी बर्टेंस को 6-3, 7-6 से, अमेरिका की शैब्ली रोजर्स ने तुर्की की कैगला को 7-6, 6-4 से, कजाखस्तान की युलिया ने स्वीडन की जोहाना लार्सन को 6-3, 1-6, 6-3 से और ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर ने बेल्जियम की कर्स्टन फ्लिपकेंस को 6-2, 7-6 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह बनाई। 

क्वितोवा का सफर थमा

दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा का सफर दूसरे ही दौर में थम गया। चोट के चलते पांच माह बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली चेक गणराज्य की 15वीं वरीय क्वितोवा को अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7, 6-7 से हार झेलनी पड़ी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी