श्रीजेश ने कहा पाकिस्तान से ऐसे लेंगे अपनेे सैनिकों का बदला

सरहद पर भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए भारतीय हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश ने अपनी भावनाओं को सामने रखा है।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 04:09 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 02:17 PM (IST)
श्रीजेश ने कहा पाकिस्तान से ऐसे लेंगे अपनेे सैनिकों का बदला

बेंगलुरू। सरहद पर भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए भारतीय हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश ने अपनी भावनाओं को सामने रखा है। श्रीजेश ने साफ कहा कि पाकिस्तान से अगले महीने उनकी टीम मैदान पर बदला लेगी।

भारतीय हॉकी टीम को अगलेे महीने मलेशिया में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरना है। श्रीजेश ने आज वादा किया कि वो और उनकी टीम उस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को मात देकर ही चैन की सांस लेगी। ये टूर्नामेंट मलेशिया के कुआनटन में 20 से 30 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। श्रीजेश ने सीधे तौर पर हाल में हुए उड़ी हमले का जिक्र तो नहीं किया लेकिन ये जरूर कहा कि पाकिस्तान से हारकर वो बॉर्डर पर मौजूद अपने देश केे सैनिकों को निराश नहीं करना चाहते।

खेल जगत की अन्य खबरोंं के लिए यहां क्लिक करें

श्रीजेश ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान मैच काफी उत्साह पैदा करता है। हम अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं। हम हारकर अपने सैनिकों को निराश नहीं करना चाहते। खासतौर पर तब जब वो बॉर्डर पर अपनी जान गंवा रहे हैं।' भारत और पाकिस्तान के 23 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट के राउंड-रॉबिन मैच में आमने-सामने होंगे। इस टूर्नामेंट में एशिया की छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी