फ्रेंच ओपन 2014 के पहले ही दौर में बाहर हुए सोमदेव

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में पहले दौर की बाधा पार करने में असफल रहे। गैरवरीयता प्राप्त सोमदेव को कजाखिस्तान के एलेक्जेंडर नेदोवयेसोव के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद 7-5, 3-6, 7, 6-7, 3-6 से हार झेलनी पड़ी। साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी सोमदेव पहले दौर से आगे

By Edited By: Publish:Sun, 25 May 2014 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 25 May 2014 08:36 PM (IST)
फ्रेंच ओपन 2014 के पहले ही दौर में बाहर हुए सोमदेव

पेरिस। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में पहले दौर की बाधा पार करने में असफल रहे। गैरवरीयता प्राप्त सोमदेव को कजाखिस्तान के एलेक्जेंडर नेदोवयेसोव के खिलाफ कड़े संघर्ष के बाद 7-5, 3-6, 7, 6-7, 3-6 से हार झेलनी पड़ी। साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी सोमदेव पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सके थे।

हालांकि इस साल फरवरी में दिल्ली ओपन चैलेंजर टूर्नामेंट में सोम ने नेदोवसेयोव को हराकर खिताब जीता था। दिल्ली ओपन के बाद से सोमदेव सिर्फ दो ही मैच जीत सके हैं। सोमदेव की हार के साथ ही सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है, लेकिन डबल्स में महेश भूपति, रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा से उम्मीदें बरकरार हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी