सोच्चि ओलंपिक: 37वें स्थान पर रहे शिवा केशवन

सोच्चि। दो बार के एशियाई चैंपियन भारत के शिवा केशवन रविवार को शीतकालीन ओलंपिक की ल्यूज स्पर्धा में 37वें स्थान पर रहे। स्पर्धा में कुल 3

By Edited By: Publish:Mon, 10 Feb 2014 05:36 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2014 11:28 AM (IST)
सोच्चि ओलंपिक: 37वें स्थान पर रहे शिवा केशवन

सोच्चि। दो बार के एशियाई चैंपियन भारत के शिवा केशवन रविवार को शीतकालीन ओलंपिक की ल्यूज स्पर्धा में 37वें स्थान पर रहे। स्पर्धा में कुल 39 खिलाड़ी भाग ले रहे थे। अपने पांचवें शीतकालीन ओलंपिक में भाग ले रहे 32 वर्षीय केशवन ने चार चरण में कुल 3:37.149 सेकेंड का समय निकाला।

भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) पर निलंबन के कारण स्वतंत्र एथलीट के रूप में आइओसी के झंडे तले भाग ले रहे केशवन शनिवार को शुरुआती दो हीट में क्रमश: 35वें और 38वें स्थान पर रहे। तीसरी और चौथी हीट में वह क्रमश: 37वें और 34वें स्थान पर रहे।

जर्मनी के फेलिक्स लोख ने 3:27.526 सेकेंड के साथ स्पर्धा का स्वर्ण जीता, रूस के अलबर्ट डेमचेंको और इटली के अर्मीन जोएगलर (3:28.797 सेकेंड) ने क्रमश: रजत और कांस्य जीता। ओलंपिक में केशवन का यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा। वह 1998 नागानो शीतकालीन ओलंपिक (जापान) में 28वें स्थान पर रहे थे। 2002 साल्ट लेक सिटी (यूएसए) में 33वें, 2006 टोरिनो (इटली) में 25वें और 2010 वैंकूवर शीतकालीन ओलंपिक (कनाडा) में 29वें स्थान पर रहे थे।

खेल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी