अब पेस और भूपति से हटाना होगा ध्यान: सोमदेव

इंदौर। अनुभवी लिएंडर पेस और महेश के बगैर डेविस कप टेनिस मुकाबले में चीनी ताइपै पर भारत की जीत के बाद देश के नंबर एक सिंगल्स खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन का मानना है कि अब इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों पर से ध्यान हटाकर युवाओं पर केंद्रित करने की जरूरत है। भारत ने डेविस कप एशिया-ओसिनिया समूह एक पहले दौर के मुकाबले में ची

By Edited By: Publish:Mon, 03 Feb 2014 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2014 08:13 PM (IST)
अब पेस और भूपति से हटाना होगा ध्यान: सोमदेव

इंदौर। अनुभवी लिएंडर पेस और महेश के बगैर डेविस कप टेनिस मुकाबले में चीनी ताइपै पर भारत की जीत के बाद देश के नंबर एक सिंगल्स खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन का मानना है कि अब इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों पर से ध्यान हटाकर युवाओं पर केंद्रित करने की जरूरत है। भारत ने डेविस कप एशिया-ओसिनिया समूह एक पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपै को 5-0 से हराया।

एटीपी रैंकिंग में 103वें स्थान पर काबिज सोमदेव ने कहा, 'अब लिएंडर और महेश पर से ध्यान हटाना होगा। अब युवाओं पर और नए कप्तान पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, क्योंकि यही भविष्य है। हम एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। लिएंडर और महेश ने जो कुछ हमें दिया, हम उनके आभारी हैं, लेकिन अब आगे बढ़ना होगा। हमें उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।'

अपनी शैली की आलोचना पर उन्होंने कहा कि अपने खेल को लेकर वह अडिग हैं और बदलने वाले नहीं हैं। सोमदेव ने कहा, 'जब हालात आपके अनुकूल नहीं होते तो सब कुछ आपके खिलाफ हो जाता है और जब आपके अनुकूल होते हैं तो सब अच्छा लगता है। टेनिस का सत्र लंबा होता है और करियर भी। ऐसे में हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। मेरा मानना है कि मैं अपने आत्मविश्वास के दम पर ही यहां तक पहुंचा हूं। जब आत्मविश्वास कम हो जाता है और फिर छोटी-छोटी बातें सामने आती हैं मसलन डिफेंस सही नहीं है वगैरह। लेकिन जब आत्मविश्वास होता है तो आपके सवाल भी बदल जाते हैं। मुझे लगता है कि हालात बदलने में कुछ मैचों का फर्क होता है। इसीलिए मेरा ध्यान अपनी फिटनेस और खेल पर है।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी