करमन, अंकिता उभरती हुई टेनिस प्रतिभाएं: सानिया

सानिया मिर्जा का मानना है कि सिंगल्स में करमन कौर थांडी, अंकिता रैना और डबल्स विशेषज्ञ प्रार्थना थोंबारे देश की उभरती हुई युवा टेनिस प्रतिभाएं हैं।

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 08:30 PM (IST)
करमन, अंकिता उभरती हुई टेनिस प्रतिभाएं: सानिया

हैदराबाद, प्रेट्र। विश्व की नंबर एक महिला डबल्स भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का मानना है कि सिंगल्स में करमन कौर थांडी, अंकिता रैना और डबल्स विशेषज्ञ प्रार्थना थोंबारे देश की उभरती हुई युवा टेनिस प्रतिभाएं हैं।

स्टार खिलाड़ी सानिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि करमन कौर थांडी बहुत प्रतिभाशाली हैं और अंकिता रैना इस समय भारत में नंबर एक महिला सिंगल्स खिलाड़ी हैं। हमारे पास प्रार्थना थोंबारे सर्वश्रेष्ठ डबल्स खिलाड़ी हैं, जबकि लड़कों के वर्ग में सुमित नागल में काफी प्रतिभा है।' सानिया ने हाल ही में लगातार 80 सप्ताह से डबल्स रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बनने का जश्न मनाया। उन्होंने कहा, 'देश में टेनिस में काफी प्रतिभाएं हैं। मुझे उम्मीद है कि सही तरह के प्रयास से हम ग्रैंडस्लैम स्तर के कुछ खिलाड़ी निकलते हुए देखेंगे। टेनिस वैश्विक खेल है। युवा प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन और सहयोग की मदद है, ताकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय सफलता हासिल करने में मदद की जा सके।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सानिया ने युवा प्रतिभाओं के लिए इसी दिशा में उठाते हुए अपने गृहनगर हैदराबाद में सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी बनाई है।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी