सानिया-हिंगिस ने 2016 का आगाज किया खिताब के साथ

भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्‍जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने वर्ष 2016 की शुरुआत ब्रिस्बेन ओपन टेनिस महिला डबल्स खिताब के साथ की। दुनिया की नंबर एक जोड़ी की यह लगातार 26वीं जीत है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2016 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2016 10:01 PM (IST)
सानिया-हिंगिस ने 2016 का आगाज किया खिताब के साथ

ब्रिस्बेन। भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने वर्ष 2016 की शुरुआत ब्रिस्बेन ओपन टेनिस महिला डबल्स खिताब के साथ की। दुनिया की नंबर एक जोड़ी की यह लगातार 26वीं जीत है।
शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया-हिंगिस ने फाइनल में जर्मनी की वाइल्डकार्ड धारी एंजिलिक कर्बर और आंद्रिया पेटकोविच को 7-5, 6-1 से हराया। यह खिताबी मुकाबला मात्र 69 मिनटों तक चला। पिछले वर्ष महिला डबल्स में दबदबा बनाने वाली इस इंडो-स्विस जोड़ी का यह लगातार छठा खिताब है। उन्होंने इस कड़ी में यूएस ओपन, ग्वांगझू, वुहान, बीजिंग, डब्ल्यूटीए फाइनल्स और अब ब्रिस्बेन खिताब जीता है।
2012 में इटली की सारा इरानी और रॉबर्टा विंसी ने लगातार 25 मैच जीते थे। उस दौरान उन्होंने लगातार पांच खिताब (बार्सिलोना, मैड्रिड, रोम, फ्रेंच ओपन और एस-हर्टोगेन्बोश) हासिल किए थे। सानिया-हिंगिस ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए लगातार 26 जीत दर्ज की।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी