सानिया और उनकी जोड़ीदार स्ट्राइकोवा का क्वार्टर फाइनल में सफर थमा

निया की नंबर एक डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ अभियान थम गया

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 08 Sep 2016 01:33 PM (IST) Updated:Thu, 08 Sep 2016 03:56 PM (IST)
सानिया और उनकी जोड़ीदार स्ट्राइकोवा का क्वार्टर फाइनल में सफर थमा

न्यूयॉर्क, प्रेट्र । दुनिया की नंबर एक डबल्स टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का साल के चौथे व अंतिम ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ अभियान थम गया। उनकी हार के साथ ही सीनियर वर्ग में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।

सिंगल्स में साकेत मायनेनी और डबल्स व मिक्स्ड में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना पहले ही अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ हारकर बाहर हो चुके हैं। सानिया और उनकी चेक जोड़ीदार बारबारा स्ट्राइकोवा को शीर्ष वरीयता प्राप्त कैरोलिना गार्सिया और क्रिस्टिना म्लाडेनोविक की जोड़ी के हाथों 6-7, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। फ्रांसिसी जोड़ी ने यह मुकाबला 69 मिनट में अपने नाम किया।

पहले सेट में दोनों जोड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी। इसके बाद सर्विस बरकरार रखते हुए सेट को टाइब्रेकर तक ले गए। सातवीं वरीयता प्राप्त सानिया और स्ट्राइकोवा की जोड़ी मिनी सर्विस ब्रेक में हार गई। दूसरा सेट फ्रेंच जोड़ी ने आसानी से जीत लिया, जिसने पहले 5-0 की बढ़त बनाई और फिर 6-1 से सेट अपने नाम किया।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी