साकेत मायनेनी यूएस ओपन के मुख्य दौर में

भारतीय युवा टेनिस स्टार साकेत मायनेनी साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 06:32 PM (IST)
साकेत मायनेनी यूएस ओपन के मुख्य दौर में

न्यूयॉर्क। भारतीय युवा टेनिस स्टार साकेत मायनेनी साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के मुख्य दौर में प्रवेश कर लिया। भारत के शीर्ष व दुनिया के 143वें नंबर के खिलाड़ी साकेत ने क्वालीफाइंग के तीसरे दौर में सर्बिया के पेडेजा क्रिस्टन को 6-3, 6-0 से पराजित कर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम में खेलने का मौका हासिल किया।

साकेत ने यह मुकाबला 56 मिनट में अपने नाम किया। उन्होंने बिना कोई सेट गंवाए मुख्य दौर तक का सफर तय किया। मायनेनी इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वालीफाइंग के तीसरे और फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में हार गए थे। तीस मिनट तक चले पहले सेट में मायनेनी ने दो बार पेडेजा की सर्विस ब्रेक की, जबकि पेडेजा ने एक बार। दूसरे सेट में पेडेजा कोई चुनौती पेश नहीं कर सके और मायनेनी ने आसानी से सेट के साथ मैच अपने नाम कर मुख्य दौर में जगह बना ली। इस जीत के साथ मायनेनी ने पिछले साल तुर्की में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया।


खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी