दिसंबर में कोर्ट में वापसी करना चाहतीं हैं साइना नेहवाल

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि वह घुटने के ऑपरेशन से उबरने के बाद जल्दी ही वापसी करना चाहती है।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 08 Sep 2016 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 08 Sep 2016 05:31 PM (IST)
दिसंबर में कोर्ट में वापसी करना चाहतीं हैं साइना नेहवाल

हैदराबाद। भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि वह घुटने के ऑपरेशन से उबरने के बाद जल्दी ही वापसी करना चाहती है। उन्होंने संकेत दिया कि उनका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है।

साइना ने कहा- मैं मजबूती से वापसी करना चाहती हूं। मुझे विश्वास है कि अगले दो तीन साल में उससे बेहतर प्रदर्शन कर सकूंगी जो पिछले पांच छह साल में किया है। मुझे बेहतर प्रदर्शन करना ही है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो मैं दिसंबर में दुबई विश्व सुपर सीरीज फाइनल खेलूंगी। मैं सौ प्रतिशत फिट होने के बाद ही वापसी करना चाहती हूं। रियो ओलंपिक में नॉकआउट दौर तक पहुंचने में नाकाम रही साइना के दाहिने घुटने में असहनीय दर्द था। उनका मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। अब वह फिजियो के मार्गदर्शन में रिहैबिलिटेशन करा रही है।


खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी