एशियाई निशानेबाजी में रुचिता ने जीता कांस्य

रुचिता विनेकर ने नौंवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:08 PM (IST)
एशियाई निशानेबाजी में रुचिता ने जीता कांस्य

तेहरान, प्रेट्र। रुचिता विनेकर ने नौंवीं एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत के विजय अभियान का समापन किया। उन्होंने फाइनल में 175.5 अंक जुटाए। चीन की मेंगशुई जांग ने 198.8 अंकों के साथ स्वर्ण और चीन की ही युईमेई लिन ने 194.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता।

भारत इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य समेत कुल 15 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा। चीन ने 14 स्वर्ण, दस रजत और कांस्य जीते और वह कुल 32 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा। मेजबान ईरान और जापान अंतिम तालिका में इन दोनों के बाद जगह बनाने में कामयाब रहे।

भारत की ओर से प्रतियोगिता में शहजर रिजवी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा में जानेमाने निशानबाज जीतू राई ने रजत पदक जीता। शहजर, जीतू और ओमप्रकाश मिठरवल की टीम ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पुरुषों की युवाओं की दस मीटर स्पर्धा में अनमोल ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर पुरुषों की टीम ने भी स्वर्ण पर कब्जा जमाया। इस टीम में सौरभ चौधरी, हेमेंद्र कुशवाह और गुरमीत शामिल थे।

chat bot
आपका साथी