रियो में ओलंपिक पदक विजेता को बंदूक दिखाकर लूट लिया

स्पेन के ओलंपिक पदक विजेता सेलर फर्नांडो इकावारी और उनके दो साथियों को नाश्ते के लिए जाते समय बंदूक दिखाकर लूट लिया गया। इकावारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को सुबह हुई, जब पांच किशोरों ने हमारी पसलियों और छाती पर पिस्टल तान दी।

By sanjay savernEdited By: Publish:Tue, 24 May 2016 04:39 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 04:49 PM (IST)
रियो में ओलंपिक पदक विजेता को बंदूक दिखाकर लूट लिया

रियो डी'जेनेरियो। स्पेन के ओलंपिक पदक विजेता सेलर फर्नांडो इकावारी और उनके दो साथियों को नाश्ते के लिए जाते समय बंदूक दिखाकर लूट लिया गया। इकावारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को सुबह हुई, जब पांच किशोरों ने हमारी पसलियों और छाती पर पिस्टल तान दी।

लुटेरों की आयु करीब 16 वर्ष होगी, जिन्हें हमने अपने मोबाइल फोन और अन्य छोटे इलेक्ट्रिक उपकरण दे दिए। घटना को अंजाम देेने के बाद वे भाग गए। रियो ओलंपिक सेलिंग स्थल में अभ्यास के दौरान इकावारी ने कहा-हम भाग्यशाली थे कि बच गए। हमारे अंदर काफी आत्मविश्वास था और रियो में आत्मविशास भरा होना अच्छी चीज नहीं है।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी