पाइरेट्स व पिंक पैंथर्स के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-4 का फाइनल पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 30 Jul 2016 01:22 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jul 2016 01:24 AM (IST)
पाइरेट्स व पिंक पैंथर्स के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-4 का फाइनल पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। हैदराबाद में खेले गए पहले सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन पटना पाइरेट्स ने पुणेरी पलटन को रोमांचक मुकाबले में 37-33 से शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।

दूसरे सेमीफाइनल में पहले संस्करण की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को 34-24 से करारी शिकस्त दी। यानी अब जो भी चैंपियन बनेगी वह दो बार विजेता बनने वाली पहली टीम होगी। फाइनल रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा। उसी दिन महिला कबड्डी चैलेंज का भी फाइनल खेला जाएगा।

मैच में शुरुआत तो पटना पाइरेट्स ने शानदार की। राजेश मंडल लगातार रेड करते हुए अंक बटोर रहे थे। प्रदीप पहले हाफमें शांत थे और रेड के लिए कम आ रहे थे जो पटना की रणनीति थी। पहले हाफ में पटना 16-13 से आगे थी। दूसरे हाफमें दोनों ही टीमें 'करो या मरो' की रेड पर फोकस कर रहे थीं। हालांकि पटना को ये रणनीति भारी भी पड़ी, जब वो ऑलआउट करने के मौके से चूक गई। पटना के फजल शानदार फॉर्म में थे और बेहतरीन टैकल करते हुए बढ़त बनाए हुए थे।

पुणेरी पलटन ने भी लाजवाब वापसी करते हुए पटना को ऑलआउट किया और अहम मौके पर बढ़त बना ली थी। हालांकि चैंपियन टीम पटना ने आखिरी लम्हों में प्रदीप नरवाल की रेड और कुलदीप व फजल के संयोजन की बदौलत वापसी करते हुए पुणेरी को ऑलआउट कर दिया जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। प्रदीप नरवाल ने पटना के लिए कुल 10 अंक हासिल किए। राजेश भी छह रेड अंक ले गए।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी