पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर नरम पड़ा भारत सरकार का रुख, दे दिया वीज़ा

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर भारत सरकार ने नरम रुख अपनाते हुए छह सदस्यीय टीम को भारतीय वीजा दे दिया है।

By Pradeep SehgalEdited By: Publish:Sun, 02 Jul 2017 12:33 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jul 2017 01:14 PM (IST)
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर नरम पड़ा भारत सरकार का रुख, दे दिया वीज़ा
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर नरम पड़ा भारत सरकार का रुख, दे दिया वीज़ा

नई दिल्ली, प्रेट्र : पाकिस्तान की छह सदस्यीय टीम भुवनेश्वर में छह से नौ जुलाई तक होने वाली चैंपियनशिप में भाग लेगी। भारत सरकार ने शनिवार को उन्हें वीजा दे दिया, जिसका भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआइ) ने स्वागत किया है।

एएफआइ सचिव सीके वालसन ने कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि पाकिस्तानी एथलीटों को वीजा मिल गया है। यह हमारे लिए राहत की बात है। हम चाहते थे कि वे चैंपियनशिप में हिस्सा लें। उनके अगले दो तीन दिन में भुवनेश्वर पहुंचने की उम्मीद है।’ पाकिस्तानी एथलीटों के इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे, क्योंकि उन्हें वीजा नहीं मिला था।

पिछले सप्ताह एएफआइ अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला भी उनकी भागीदारी की पुष्टि नहीं कर पाए थे। दोनों देशों में तनावपूर्ण रिश्तों के कारण पाकिस्तान इस साल यहां एशियन कुश्ती और चेन्नई में एशियन स्नूकर चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाया था। पाक से मिली रिपोर्टो के अनुसार भारत ने छह एथलीटों और दो अधिकारियों को वीजा दिया है। एक एथलीट और पाकिस्तान एथलेटिक्स महासंघ (एएफपी) के शीर्ष अधिकारी को वीजा देने से इन्कार कर दिया गया।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी