चोट की वजह से नेमार का एल्ची के खिलाफ खेलना संदिग्ध

बार्सिलोना के स्टार फॉरवर्ड नेमार के टखने में चोट लगी है और उनका रविवार को एल्ची के खिलाफ खेलना संदिग्ध लग रहा है।

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 06:49 PM (IST)
चोट की वजह से नेमार का एल्ची के खिलाफ खेलना संदिग्ध

बार्सिलोना । बार्सिलोना के स्टार फॉरवर्ड नेमार के टखने में चोट लगी है और उनका रविवार को एल्ची के खिलाफ खेलना संदिग्ध लग रहा है।

क्लब की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि नेमार को गुरुवार को अभ्यास सत्र के बाद से ही बाएं टखने में दर्द हो रहा था और परीक्षण के बाद पता चला है कि उन्हें चोट लगी है। ब्राजीली का ये स्टार खिलाड़ी इस वर्ष विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ चोटिल होने के बाद सोमवार को कैंप नोऊ में पहला मैच खेले थे। नेमार ने मैक्सिको की लेयोन के खिलाफ बार्सिलोना के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे थे। बार्सिलोना इस मैच में 6-0 से जीता था। बार्सिलोना नए कोच लुईस एनरिक के साथ सत्र का अपना पहला मैच एल्ची के खिलाफ खेलेगा। पिछले छह साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि बार्सिलोना साल में एक भी प्रमुख ट्रॉफी नहीं जीत सका।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी