ईुपीएलः मैनचेस्टर युनाइटेड की लगातार तीसरी हार

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर युनाइटेड का खराब प्रदर्शन जारी है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में स्टोक सिटी ने उसे 2-0 से हरा दिया। मैनचेस्टर की ईपीएल में यह लगातार तीसरी हार है। इसके साथ ही वह अंक तालिका में छठे पायदान पर खिसक गया। इस हार ने

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2015 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2015 08:44 PM (IST)
ईुपीएलः मैनचेस्टर युनाइटेड की लगातार तीसरी हार

लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में मैनचेस्टर युनाइटेड का खराब प्रदर्शन जारी है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में स्टोक सिटी ने उसे 2-0 से हरा दिया। मैनचेस्टर की ईपीएल में यह लगातार तीसरी हार है। इसके साथ ही वह अंक तालिका में छठे पायदान पर खिसक गया। इस हार ने कोच लुइस वान गाल को मुश्किल में ला दिया है। माना जा रहा है कि सोमवार को चेल्सी से होने वाले अहम मुकाबले से पहले उन्हें कोच पद से हटाया जा सकता है।

मैच का पहला गोल 19वें में बोजन क्रिक ने किया, जबकि इसके सात मिनट बाद ही मार्को एर्नाआटोविक ने दूसरा और निर्णायक गोल दागा। इस सत्र के दूसरे टूर्नामेंट में मैनचेस्टर के प्रदर्शन की बात करें तो यह उसकी लगातार सातवीं पराजय है। 1989-90 के बाद यह उसका सबसे निराशाजनक प्रदर्शन है। टीम के खराब प्रदर्शन के चलते कोच वान आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। मैनचेस्टर का अगला मैच सोमवार को चेल्सी से है और इससे पहले उन्हें कोच पद से हटाए जाने के बात कही जाने लगी है। हार के बाद टीम में समर्थन के सवाल पर 64 वर्षीय वान ने कहा, 'आपको इस सवाल के जवाब के लिए इंतजार करना होगा। क्लब में मुझे सभी का समर्थन हासिल है।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एक अन्य मैच में लगातार तीन जीत के साथ मैदान पर उतरी आर्सेनल को साउथैम्पटन के हाथों 0-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही आर्सेनल ने तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका भी गंवा दिया। पहला गोल 19वें मिनट में कूको मार्टिना ने किया। शेन लोंग ने दूसरा, जोस फोंटे ने तीसरा और एस लोंग ने साउथैम्पटन के लिए चौथा गोल दागा।

क्रिकेट से जुडी़ खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी