भारतीय हॉकी टीम को स्पेन के हाथों मिली दूसरी हार

भारतीय पुरुष हॉकी टीम की रियो ओलिंपिक की तैयारियों को करारा झटका लगा जब स्पेन टीम ने उसे दौरे के दूसरे अभ्यास में हरा दिया।

By sanjay savernEdited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 06:08 PM (IST)
भारतीय हॉकी टीम को स्पेन के हाथों मिली दूसरी हार

मैड्रिड। भारतीय पुरुष हॉकी टीम की रियो ओलिंपिक की तैयारियों को करारा झटका लगा जब निचली रैंकिंग वाली स्पेन टीम ने उसे दौरे के दूसरे अभ्यास मैच में भी हरा दिया। स्पेन ने यह मुकाबला 3-2 से जीता। उसने भारत से यह सीरीज 2-0 से जीत ली।
भारत के लिए यह चिंता का विषय है क्योंकि विश्व रैंकिंग में पांचवें क्रम की इस टीम को 11वें क्रम की स्पेन से लगातार दो हार झेलनी पड़ी है। स्पेन ने पहला मैच 4-1 से जीता था।
दूसरे मुकाबले में स्पेन के लिए जोसेफ रोमेयू (20वें), पाऊ किमाडा (42वें) और सल्वाडोर पियरा (53वें) ने गोल किए तो भारत की ओर मनप्रीत सिंह (38वें), रमनदीप सिंह (57वें) ने गोल दागे। आठ बार की ओलिंपिक विजेता भारतीय टीम को यहां से सीधे रियो जाना है।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी