इस भारतीय लीजेंड ने टेनिस को अलविदा कहने के संकेत दिए

लिएंडर पेस ने संकेत दिए कि वह अपने चमकदार करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Mon, 02 Jan 2017 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 02 Jan 2017 06:03 PM (IST)
इस भारतीय लीजेंड ने टेनिस को अलविदा कहने के संकेत दिए

चेन्नई। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने संकेत दिए कि वह अपने चमकदार करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं। हालांकि डेविस कप में वो नवनियुक्त गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति के नेतृृत्व में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।

चेन्नई ओपन के लिए आए पेस ने कहा- मैं इसलिए खेलता हूं, क्योंकि मुझे यह खेल पसंद है तथा इस खेल के प्रति जुनूनी हूं। एक समय आएगा जबकि मुझे खेल छोड़ना होगा। वह समय आने से पहले सभी का शुक्रिया। यह शानदार सफर रहा। आप सभी ने 20 वर्ष तक मेरा अच्छा साथ दिया इसलिए आभार। महेश भूपति के डेविस कप टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान बनने के बारे में उन्होंने कहा- कप्तान के पास योग्यता होनी चाहिए और भूपति के पास इसके लिए सभी योग्यताएं हैं। अगले 18 महीनों में हम देखेंगे कि क्या होता है।

क्या भूपति के कप्तान बनने से वह सहज महसूस करेंगे, इस सवाल पर पेस ने कहा- देश पहले आता है। कोई अहं का भाव नहीं। जहां तक मेरा सवाल है तो मेरे अंदर कभी अहं भाव नहीं रहा। यदि आपको उत्कृृष्टता हासिल करनी है तो आपको संजीदगी का विद्यार्थी होना होगा। कप्तान बेंच पर बैठता है। आपकी कुछ चीजों में मदद करता लेकिन आखिर में मैं वहां देश का प्रतिनिधित्व कर रहा होता हूं। इसलिए चाहे वह रमेश कृृष्णन, एसपी मिश्रा, नरेश कुमार, आनंद अमृृतराज या जयदीप मुखर्जी या महेश कोई भी कप्तान हो, मेरा एक ही काम है अपने देश का प्रतिनिधित्व करना।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी