वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में ली ना

वाशिंगटन । चीन की महिला टेनिस स्टार ली ना वेस्टर्न एंड सदर्न ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में ली ना का सामना एग्नियास्का रादवांस्का से होना था, लेकिन रादवांस्का के मुकाबले से हटने के कारण पूर्व फ्रेंच ओपेन चैंपियन ली ना को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिल गया। इससे पहले ली ना ने प्री क्व

By Edited By: Publish:Fri, 16 Aug 2013 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2013 08:32 PM (IST)
वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट: सेमीफाइनल में ली ना

वाशिंगटन । चीन की महिला टेनिस स्टार ली ना वेस्टर्न एंड सदर्न ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में ली ना का सामना एग्नियास्का रादवांस्का से होना था, लेकिन रादवांस्का के मुकाबले से हटने के कारण पूर्व फ्रेंच ओपेन चैंपियन ली ना को सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका मिल गया। इससे पहले ली ना ने प्री क्वार्टर फाइनल में ली ना ने जर्मनी की एंगलिक कर्बर को 6-4, 6-4 से हराया था।

रादवांस्का ने अंतिम-16 दौर में रूस की एलिना वेस्नीना को हराया था, लेकिन उन्होंने शनिवार को अपने दादा की अंत्येष्टि में हिस्सा लेना था इसलिए उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी