पदक जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय निशानेबाजी टीम

पदक जीतने के इरादे से भारतीय निशानेबाजी टीम शुक्रवार को कर्णी सिंह रेंज पर उतरेगी।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 07:51 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 07:58 PM (IST)
पदक जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय निशानेबाजी टीम
पदक जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय निशानेबाजी टीम

नई दिल्ली। अपनी फॉर्म और प्रतिभा के अलावा घरेलू हालात से वाकिफ भारतीय निशानेबाजी टीम शुक्रवार को कर्णी सिंह रेंज पर सत्र के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेगी तो मैदान में नामी-गिरामी सितारे नहीं बल्कि तीन नए निशानेबाज होंगे। 

आमतौर पर कई साल से अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग की जोड़ी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारतीय अभियान का आगाज करती आई है। ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल का व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले बिंद्रा ने रियो ओलंपिक के बाद खेल को अलविदा कह दिया। वहीं लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता गगन इस बार विश्व कप में सिर्फ राइफल प्रोन के लिए ही क्वालीफाई कर सके हैं। पहले दिन सत्येंद्र सिंह, रवि कुमार और दीपक कुमार 10 मी. एयर राइफल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। महिला वर्ग में पूजा घाटकर, मेघना सज्जानर और विनीता भारद्वाज के साथ ओलंपियन अपूर्वी चंदेला भी है, जो एमक्यूएस (न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर) में निशाना लगाएंगी। महिला ट्रैप में राजेश्वरी कुमारी, सीमा तोमर, मनीषषा खीर उतरेंगी जबकि शगुन चौधरी और श्रेयसी एमक्यूएस में निशाना साधेगी। 

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी