एशियन टेबल टेनिस में जापान से हारा भारत, चूका बड़ा मौका

भारत अब सातवें-आठवें स्थान के लिए आज मुकाबला करेगा।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 12 Apr 2017 12:19 PM (IST) Updated:Wed, 12 Apr 2017 12:35 PM (IST)
एशियन टेबल टेनिस में जापान से हारा भारत, चूका बड़ा मौका
एशियन टेबल टेनिस में जापान से हारा भारत, चूका बड़ा मौका

वुक्शी (चीन), पीटीआइ। भारतीय पुरुष टीम मंगलवार को एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जापान से 2-3 से हार गई।

भारत के सौम्यजीत घोष ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और युवा ओशिमा को 7-11, 11-7, 11-6, 8-11, 11-6 से मात देते हुए पहला मैच जीत लिया। लेकिन हमवतन अचंत शरत कमल को कोकि निवा से 11-1, 6-11, 8-11, 14-12, 12-10 मात खानी पड़ी। 

अन्य भारतीय हरमीत देसाई भी एक समय 2-1 की बढ़त लेने के बाद मुकाबला हार गए। उन्हें केंटा माटसुडाइरा ने 5-11, 8-11, 11-2, 14-12, 11-6 से हराया। हालांकि शरत ने उलट मुकाबले में ओशिमा को 11-8, 11-13, 11-5, 6-11, 11-6 से हराते हुए घोष और कोकि के मुकाबले को निर्णायक बना दिया। 

घोष ने शानदार शुरुआत की, लेकिन अंत में वह लय को बरकरार नहीं रख पाए और कोकि ने यह मैच 9-11, 11-9, 11-7, 11-4 से जीतकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। भारत पांचवें-छठे स्थान के लिए हांगकांग से मुकाबला 0-3 से हार गया था। वह अब सातवें-आठवें स्थान के लिए आज मुकाबला करेगा।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी