रैंकिंग: मामूली अंतर से भारत निकला आगे, बादशाहत बरकरार

इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-2 से हराने के बाद टीम इंडिया पिछले तीन सालों में पहली बार नंबर 1 रैंकिंग पर बरकरार रही है। सीरीज की शुरुआत में टीम इंडिया के 117 अंक थे, जबकि समाप्ति पर 11

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jan 2013 10:59 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2013 11:03 AM (IST)
रैंकिंग: मामूली अंतर से भारत निकला आगे, बादशाहत बरकरार

नई दिल्ली। इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3-2 से हराने के बाद टीम इंडिया पिछले तीन सालों में पहली बार नंबर 1 रैंकिंग पर बरकरार रही है। सीरीज की शुरुआत में टीम इंडिया के 117 अंक थे, जबकि समाप्ति पर 119 अंक हैं। वहीं इंग्लैंड 121 अंकों के साथ वनडे सीरीज खेलने भारत आया था। सीरीज में तीन मैच हारने के कारण उसकी वर्तमान रेटिंग 119 है और वह दूसरे नंबर पर कायम है। भारत इंग्लैंड से महज 0.20 प्वाइंट आगे है। गौरतलब है कि धर्मशाला में खेले गए अंतिम मुकाबला में सात विकेट से हारने के बाद भारत के अंक में गिरावट आई है।

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 1-2 से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गई। वहीं 113 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। 110 अंकों के साथ श्रीलंका पाचवें स्थान पर है। 107 अंकों के साथ पाकिस्तान छठे स्थान पर, 88 अंकों के साथ वेस्टइंडीज सातवें स्थान पर, 79 अंकों के साथ न्यूजीलैंड आठवें पर, 78 अंकों के साथ बांग्लादेश नौवें और 50 अंकों के साथ जिम्बाब्वे दसवें स्थान पर है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी