आइओसी की मदद से बनेगा फिक्सिंग विरोधी कानून!

भारत ने 'मैच और स्पॉट फिक्सिंग' रोकने के अपने प्रस्तावित व्यापक कानून को बेहतर बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) से मदद मांगी है। हाल में क्रिकेट में मैच और स्पॉट फिक्सिंग की घटनाओं को देखने के बाद इसे रोकने के लिए एक कानून बनाने की मुहिम शुरू हुई।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Feb 2014 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2014 07:20 PM (IST)
आइओसी की मदद से बनेगा फिक्सिंग विरोधी कानून!

नई दिल्ली। भारत ने 'मैच और स्पॉट फिक्सिंग' रोकने के अपने प्रस्तावित व्यापक कानून को बेहतर बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) से मदद मांगी है। हाल में क्रिकेट में मैच और स्पॉट फिक्सिंग की घटनाओं को देखने के बाद इसे रोकने के लिए एक कानून बनाने की मुहिम शुरू हुई।

आइओसी के महानिदेशक क्रिस्टोफे डि केपर को लिखे गए पत्र में खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने बिल का मसौदा तैयार करने के लिए आइओसी से अपनी जानकारी साझा करने का आग्रह किया है। सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत खेल मंत्री का यह पत्र सार्वजनिक किया। सिंह ने इस पत्र में कहा, 'भारत में मौजूदा परिपेक्ष्य में नैतिकता काफी अहम बन गई है। पिछले कुछ समय में क्रिकेट के खेल में काफी 'मैच और स्पॉट फिक्सिंग' की घटनाएं सामने आई हैं। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग बढ़ गई है।'

खेल जगत की अन्य खबरो के लिए यहां क्लिक करें

सिंह ने कहा कि काफी देशों ने खेलों में फिक्सिंग को दंडनीय अपराध बनाने के लिए कानून बना दिए हैं और वह समझते हैं कि आइओसी ने इस तरह की आपराधिक गतिविधियों और इनसे निपटने के तरीकों का आकलन किया है। सिंह ने कहा, 'मुझे खुशी होगी अगर आइओसी 'मैच और स्पॉट फिक्सिंग' को रोकने की अपनी जानकारी भारत सरकार से साझा करेगा ताकि हम व्यापक कानून ला सकें, जिससे इस तरह की घटनाओं में कमी आ सके।

chat bot
आपका साथी