फिर खुलेगा सरदार सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला

दिल्ली हाइ कोर्ट ने निचली अदालत को मामले की फिर से सुनवाई करने का निर्देश दिया है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Sat, 07 Jan 2017 12:57 PM (IST) Updated:Sat, 07 Jan 2017 02:06 PM (IST)
फिर खुलेगा सरदार सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला

नई दिल्ली, पीटीआइ। दिल्ली हाइ कोर्ट ने शुक्रवार को भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान सरदार सिंह के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाने के अंतरिम आदेश की पुष्टि की। कोर्ट ने एक निचली अदालत को उनकी महिला मित्र की याचिका पर ताजा सुनवाई के लिए कहा। सरदार पर उनकी अलग रह रही महिला मित्र ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस पूर्व ब्रिटिश महिला खिलाड़ी ने निचली अदालत में पुलिस से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश मांगा था। निचली अदालत ने उसकी याचिका को मान लिया था, जिसके बाद सरदार ने हाइ कोर्ट का रुख किया था। न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने पहले अंतरिम रोक लगाई थी, उन्होंने आज कहा कि निचली अदालत इस महिला के ताजे मामले की सुनवाई करेगी और नया आदेश देगी।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हाइ कोर्ट ने सरदार की याचिका का निपटारा कर दिया था और निचली अदालत के सामने सुनवाई के लिए 2 फरवरी की तारीख मुकर्रर की थी।

chat bot
आपका साथी