अंडर-17 विश्व कपः फुटबॉल फैंस के लिए अच्छी खबर, 100 रुपये से भी कम होगा मैच का टिकट

टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, 'यह मैच देखना फिल्म देखने से भी सस्ता होगा। आप 100 रुपये से कम के टिकट में विश्व कप के मैच देख सकेंगे।'

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 11:19 PM (IST)
अंडर-17 विश्व कपः फुटबॉल फैंस के लिए अच्छी खबर, 100 रुपये से भी कम होगा मैच का टिकट
अंडर-17 विश्व कपः फुटबॉल फैंस के लिए अच्छी खबर, 100 रुपये से भी कम होगा मैच का टिकट

खेल संवाददाता, कोलकाता। भारत में पहली बार होने जा रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप फुटबॉल के मैचों के टिकट 100 रुपये से भी कम होंगे। टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, 'यह मैच देखना फिल्म देखने से भी सस्ता होगा। आप 100 रुपये से कम के टिकट में विश्व कप के मैच देख सकेंगे।' उन्होंने टिकटों की वास्तविक कीमत नहीं बताई जिसकी जानकारी मई में दी जाएगी।

उन्होंने कहा, 'हम पहली बार भारत में विश्व कप का आयोजन कर रहे हैं लिहाजा हम पिछले टूर्नामेंटों के बारे में नहीं सोच रहे। अलग-अलग देशों के अलग-अलग हालात होते हैं। भारत को इस पल का बरसों से इंतजार था और मुझे यकीन है कि यह टूर्नामेंट काफी कामयाब होगा।' विश्व कप के मैच दिल्ली में आयोजित करने के सवाल पर सेप्पी ने कहा, 'मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दिल्ली विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेगा। हमने नहीं कहा कि दिल्ली मार्की मैच की मेजबानी नहीं करेगा। दीवाली के बाद का प्रदूषण दिल्ली के मैचों पर कितना प्रभाव डालता है इस पर विश्लेषण किया जा रहा है।'

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम की तैयारियों पर टूर्नामेंट निदेशक ने कहा, 'स्टेडियम पहले ही तैयार हो जाएगा और 90 प्रतिशत तक काम हो चुका है। स्टेडियम का आखिरी निरीक्षण मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में होगा। हम इसकी प्रगति से खुश हैं। मेरे पिछले दौरे के बाद से अब तक स्टेडियम में तेजी से काम हुआ है। हम जानते हैं सभी चीजें ट्रैक पर है। स्टेडियम बड़ा है और यहां प्रशंसकों के बैठने की क्षमता भी अधिक है। यहां काम समय से पूरा हो जाएगा।' देखना दिलचस्प होगा कि सस्ते टिकट का फॉर्मूला कितने खेल प्रेमियों को मैदान की ओर खींचता है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी