पूर्व व दागी फीफा अधिकारी इंटरपोल की 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में

इंटरपोल ने आज फीफा के दागी एक्जीक्यूटिव अधिकारियों, जैक वॉर्नर और निकोलस लियोज को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही इंटरपोल ने इनके खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय एलर्ट भी जारी कर दिया है।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 03:33 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 03:44 PM (IST)
पूर्व व दागी फीफा अधिकारी इंटरपोल की 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में

ल्योन। इंटरपोल ने आज फीफा के दागी एक्जीक्यूटिव अधिकारियों, जैक वॉर्नर और निकोलस लियोज को अपनी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही इंटरपोल ने इनके खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय एलर्ट भी जारी कर दिया है।

जैक वॉर्नर और निकोलस लियोज के अलावा इंटरपोल की इस मोस्ट वांटेड लिस्ट में स्पोर्ट्स मार्कटिंग कंपनियों के चार प्रमुख भी शामिल हैं। रिश्वत में तकरीबन 150 मिलियन डॉलर लेने के मामले में यूएस अधिकारियों को इन सभी छह अधिकारियों की तलाश है। वॉर्नर जो कि एक फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे हैं, इस समय वो त्रिनिदाद एंड टोबागो में हैं। जबकि एक्जीक्यूटिव सदस्य निकोलस लियोज इस समय पैराग्वे में घर में नजरबंद हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी