डेनमार्क ओपन बैडमिंटन: कश्यप की हार से भारतीय चुनौती खत्म

पारुपल्ली कश्यप की सेमीफाइनल में हार के साथ ही डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। कश्यप को चीन के

By SanjayEdited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 07:42 PM (IST)
डेनमार्क ओपन बैडमिंटन: कश्यप की हार से भारतीय चुनौती खत्म

ओडेंस (डेनमार्क)। पारुपल्ली कश्यप की सेमीफाइनल में हार के साथ ही डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। कश्यप को चीन के चेन लांग से सीधे गेमों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में लांग के हाथों 16-21, 15-21 से हार मिली। क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के तीसरी वरीय जे जुर्गेनसन को उलटफेर का शिकार बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी ने 45 मिनट में यह मैच गंवा दिया। इससे पहले शुक्रवार को साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और के श्रीकांत को क्वार्टर फाइनल में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा था। विश्व चैंपियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू को क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त कोरिया की जी ह्यून सुंग ने एक घंटे तक चले मुकाबले में 23-25, 20-22 से हराया। वहीं, पुरुष वर्ग में श्रीकांत ने सातवीं वरीय कोरियाई खिलाड़ी वान हो सोन के खिलाफ 45 मिनट तक जोरदार संघर्ष किया, लेकिन उन्हें भी 21-23 17-21 से पराजय का सामना करना पड़ा। साइना चीन की वांग से 20-22, 15-21 से हारीं।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी