'दगंल कोच' कृपा शंकर बने अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी

कृपा शंकर मध्य प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी बनेंगे।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 01 Mar 2017 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 01 Mar 2017 10:16 PM (IST)
'दगंल कोच' कृपा शंकर बने अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी
'दगंल कोच' कृपा शंकर बने अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी

नई दिल्ली, प्रेट्र। सुपरहिट फिल्म दंगल के लिए अभिनेता आमिर खान को ट्रेनिंग देने वाले पहलवान कृपा शंकर पटेल बिश्नोई अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी बन गए हैं। यूनाइटेड व‌र्ल्ड रेसलिंग ने रेफरी के पैनल का एलान किया, जिसमें अर्जुन अवार्ड विजेता कृपा शंकर का नाम शामिल है। इस सूची में अन्य भारतीय रेफरी भी हैं।

कृपा शंकर ने इसके लिए पिछले साल जर्मनी के डार्टमंड में हुई रेफरी के कोर्स की परीक्षा में हिस्सा लिया था। प्रायोगिक और सैद्धांतिक की यह परीक्षा जर्मन भाषा में हुई थी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंदौर के करीब खंडवा के हरसूद गांव में जन्मे और पले बढ़े 40 वर्षीय कृपा शंकर ने 2005 में राष्ट्रमंडल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। कुश्ती छोड़ने के बाद उन्होंने कोचिंग देना शुरू किया था। पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर बनी दंगल फिल्म के लिए उन्होंने आमिर खान और फिल्म में उनकी बेटियों गीता और बबीता के किरदार निभा रहीं अभिनेत्रियों को लगभग डेढ़ साल पहलवानी सिखाई थी। फिल्म रिलीज होने के बाद कृपा शंकर को फिल्म के कलाकारों को असली पहलवानों की तरह किरदार निभाने की ट्रेनिंग देने के लिए काफी शोहरत मिली थी। कृपा शंकर मध्य प्रदेश के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी बनेंगे।

(फोटो साभारः मिड-डे)

क्रिकेट से जुडी़ खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी