सपोर्ट स्टाफ में खेल वैज्ञानिक का होना मददगार हैः कॉन्सटेनटाइन

देश में खेल वैज्ञानिकों की कमी पर निराशा जताने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के स्टीफन कॉन्सटेनटाइन अब खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि टीम को डेनी डीगन के रूप में एक खेल वैज्ञानिक मिल चुका है। कॉन्सटेनटाइन के मुताबिक डीगन के टीम से जुड़ने के साथ टीम के विकास पर

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 18 Aug 2015 04:41 PM (IST) Updated:Tue, 18 Aug 2015 04:53 PM (IST)
सपोर्ट स्टाफ में खेल वैज्ञानिक का होना मददगार हैः कॉन्सटेनटाइन

नई दिल्ली। देश में खेल वैज्ञानिकों की कमी पर निराशा जताने वाले भारतीय फुटबॉल टीम के स्टीफन कॉन्सटेनटाइन अब खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि टीम को डेनी डीगन के रूप में एक खेल वैज्ञानिक मिल चुका है। कॉन्सटेनटाइन के मुताबिक डीगन के टीम से जुड़ने के साथ टीम के विकास पर नजर रखने में आसानी हुई है।

कॉन्सटेनटाइन ने कहा, 'सपोर्ट स्टाफ में मेरे साथ डेनी डीगन भी हैं जो एक खेल वैज्ञानिक हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के नेश्नल इंस्टीट्यूट फॉर स्पोर्ट्स में मेरे साथ काम कर चुके हैं जो खेल विज्ञान में अपने अनुशासन और समर्पण के लिए मशहूर है। जिस स्तर पर वो पहुंचे हैं उसके लिए मेहनत और लगन की जरूरत होती है। एक खेल वैज्ञानिक फिटनेस कोच से काफी बढ़कर होता है। भारत में हमारे पास फिटनेस कोच तो काफी हैं लेकिन खेल वैज्ञानिक की कमी है।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी