बीएफआइ के चुनाव में देरी से बॉक्सरों की चिंता बढ़ी

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआइ) के चुनाव में हो रही देरी के साथ भारतीय मुक्केबाजों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मई के आखिर में चुनाव हो जाएंगे। भारत ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ से चुनाव की तारीख मांगी है, लेकिन तारीख नहीं

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 25 May 2016 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 11:10 PM (IST)
बीएफआइ के चुनाव में देरी से बॉक्सरों की चिंता बढ़ी

जागरण संवाददाता, गुड़गांव। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआइ) के चुनाव में हो रही देरी के साथ भारतीय मुक्केबाजों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मई के आखिर में चुनाव हो जाएंगे। भारत ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ से चुनाव की तारीख मांगी है, लेकिन तारीख नहीं मिल रही है।

पहले अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ ने भारत को हर हाल में 14 मई तक चुनाव कराने का समय दिया था। लेकिन भारत सरकार से देरी से एनओसी भेजी। जिसके चलते देरी हुई। नियम है कि एनओसी भेजने के कम से कम 21 दिन के बाद ही चुनाव की तारीख तय हो सकती है। यही वजह है कि 14 मई की तारीख पर चुनाव नहीं हो सका। एडहॉक कमेटी के सदस्यों का दावा था कि 23-24 मई तक चुनाव हो जाएंगे। लेकिन अब तक चुनाव की तारीख नहीं मिली है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी