अधिबान ने जियांग्झी को ड्रॉ पर रोका, क्रामनिक शीर्ष पर

कतर मास्टर्स इंटरनेश्नल शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर बी.अधिबान ने अपने से ऊपर रैंक वाले बु जियांग्झी को ड्रॉ पर रोकने में सफलता हासिल की है। वहीं, रूस के व्लादिमीर क्रामनिक ने यूएई के सलेम सलेह के खिलाफ जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान पर अकेले कब्जा पुख्ता किया।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 04 Dec 2014 01:43 PM (IST) Updated:Thu, 04 Dec 2014 01:53 PM (IST)
अधिबान ने जियांग्झी को ड्रॉ पर रोका, क्रामनिक शीर्ष पर

दोहा (कतर)। कतर मास्टर्स इंटरनेश्नल शतरंज टूर्नामेंट में भारतीय ग्रैंडमास्टर बी.अधिबान ने अपने से ऊपर रैंक वाले बु जियांग्झी को ड्रॉ पर रोकने में सफलता हासिल की है। वहीं, रूस के व्लादिमीर क्रामनिक ने यूएई के सलेम सलेह के खिलाफ जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान पर अकेले कब्जा पुख्ता किया।

दो हार व पांच जीत के बाद भारत के अधिबान ने पहला ड्रॉ खेला। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया के सबसे कठिन माने जाने वाले इस टूर्नामेंट के शीर्ष-10 के लिए अपनी दावेदारी बरकरार रखी है। पहले दो राउंड में खराब प्रदर्शन के बाद अधिबान को अब उम्मीद होगी कि अंतिम राउंड में वो अच्छा प्रदर्शन करें।

उधर, पूर्व विश्व चैंपियन रूस के व्लादिमीर क्रामनिक ने यूएई के सलेम सलेह के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की जिसके साथ ही अब वो टूर्नामेंट में शीर्ष पर अकेले अपनी जगह कायम करने में सफल रहे। तकरीबन दो दशकों के बाद किसी ओपन में उतरने वाले क्रामनिक ने फिर से अपने बेहतरीन खेल से सभी का दिल जीता है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी