40 साल से नहीं हंसी है यह महिला

टेस क्रिस्चियन नाम की 50 वर्षीय यह महिला कभी नहीं हंसती। चाहे कितना ही खुशी का माहौल हो या फिर कोई उत्सव, उनके चेहरे पर हंसी कभी दिखाई नहीं देती। टेस का कहना है कि लगभग 40 साल से वह हंसी नहीं हैं। वह आमतौर पर स्टोन फेस्ड ही रहती

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2015 11:47 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jun 2015 11:55 AM (IST)
40 साल से नहीं हंसी है यह महिला

टेस क्रिस्चियन नाम की 50 वर्षीय यह महिला कभी नहीं हंसती। चाहे कितना ही खुशी का माहौल हो या फिर कोई उत्सव, उनके चेहरे पर हंसी कभी दिखाई नहीं देती। टेस का कहना है कि लगभग 40 साल से वह हंसी नहीं हैं। वह आमतौर पर स्टोन फेस्ड ही रहती हैं, कोई एक्सप्रेशन चेहरे पर नहीं लाती हैं। खासतौर से हंसती तो बिल्कुल भी नहीं हैं।

टेस बताती हैं कि इसी वजह से उनके चेहरे पर आज भी झुर्रियां नहीं दिखाई देतीं। उनका चेहरा एक पत्थर की मूर्ति बन चुका है। वह कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि उनके चेहरे पर किसी भी तरह का भाव न होने से उनके दोस्त और परिवार वाले बेचैन रहते हैं या फिर उनके इस तरह के व्यवहार से दुखी रहते हैं। वह बताती हैं कि वह सिर्फ अपने होंठों की मदद से सभी की खुशियों में शरीक हो जाती हैं। टेस ने बताया कि उनका यह फैसला बचपन से ही कायम है। उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के दौरान भी अपने चेहरे पर किसी भी तरह की मुस्कुराहट नहीं आने दी।

दरअसल, लंबे समय के बाद यह अब उनकी आदत बन चुकी है। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने अपने चेहरे को ट्रेंड किया है, ताकि वह अपने फेशियल मसल को कंट्रोल कर सकें। यही वजह है कि झुर्रियों की एक भी लाइन उनके चेहरे पर नहीं बनी है। उन्होंने बताया कि टीनेज लाइफ को वह धन्यवाद देना चाहती हैं, जिस कारण वह अपनी इस मेहनत में कामयाब हुई हैं। दरअसल, टीनेज लाइफ एक ऐसा समय होता है, जब आप दोस्तों के साथ समय बिताते हैं और खूब मौज मस्ती करते हैं। टेस ने बताया कि लोग उन्हें घमंडी कहते हैं, लेकिन वह इस परिचय से भी खुश हैं। वह कहती हैं कि अगर वह इस काम से अपनी जवानी को बनाए रख सकती हैं, तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

डेंटिस्ट का डर, 10 साल तक गोंद से चिपकाये दांत

chat bot
आपका साथी