जिद्दी चिडिय़ा ने करा नाक में दम

लांसिंग। आजकल एक जिद्दी चिडिय़ा ने मिशिगन विश्वविद्यालय परिसर में राहगीरों छात्र-छात्राओं और वाहन चालकों की नाक में दम कर रखा है। जमीन पर चलने वाली यह चिडिय़ा छात्रावास में घुसकर बच्चों का खाना चुराकर ले जाती है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 10:50 AM (IST)
जिद्दी चिडिय़ा ने करा नाक में दम

लांसिंग। आजकल एक जिद्दी चिडिय़ा ने मिशिगन विश्वविद्यालय परिसर में राहगीरों छात्र-छात्राओं और वाहन चालकों की नाक में दम कर रखा है। जमीन पर चलने वाली यह चिडिय़ा छात्रावास में घुसकर बच्चों का खाना चुराकर ले जाती है। कभी राहगीरों के कपड़े खींच लेती है और जब कोई इसे पकडऩे की कोशिश करता है तो तेजी से फुर्र हो जाती है और वाहन चालक घंटों हॉर्न बजाते रहते हैं लेकिन जब मन होता है तब ही हटती है। जिससे लंबा जाम लग जाता है। इसे पकडऩे के लिए पहले विवि प्रशासन ने वन विभाग को बुलाया उसने हाथ खड़े कर दिए तो पुलिस को बुलाया गया। अब पुलिस समझ नहीं पा रही है कि इन गुस्सैल और जिद्दी जीव का क्या करें।

chat bot
आपका साथी