भारत का ये सब्‍जी बाजार लगता है ट्रेन की पटरियों पर

भारत में एक ऐसी सब्‍जी मंडी है जो ट्रेन की पटरियों पर लगती है। इसको देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। आइए जानें कौन है ये ट्रेन और कहां से गुजरती है।

By abhishek.tiwariEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 02:08 PM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 02:08 PM (IST)
भारत का ये सब्‍जी बाजार लगता है ट्रेन की पटरियों पर
भारत का ये सब्‍जी बाजार लगता है ट्रेन की पटरियों पर

पटरियों पर लगती है सब्‍जी मंडी

पश्‍चिम बंगाल का दार्जिलिंग हिल स्‍टेशन जितना खूबसूरत है उतना ही रोचक भी। यहां पर एक ट्रेन है जो सब्‍जी मंडी के बीच से होकर गुजरती है। हालांकि ट्रेन का रूट तो सही है लेकिन कुछ जगह पर सब्‍जी मार्केट लगती है। पटरियों के दोनों तरफ सब्‍जी की दुकाने सज जाती हैं। हालांकि ट्रेन को वहां से निकलने में कोई दिक्‍कत नहीं होती। जैसे ही गाड़ी की सीटी सुनाई पड़ती है सभी सब्‍जीवाले एकदम सतर्क हो जाते हैं और ट्रेन के गुजरते ही सबकुछ फिर से सामान्‍य हो जाता है। 

कौन सी है यह ट्रेन

दार्जिलिंग हिमालयी रेल, जिसे "टॉय ट्रेन" के नाम से भी जाना जाता है भारत के राज्य पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच चलने वाली एक छोटी लाइन की रेलवे प्रणाली है। इसका निर्माण 1879 और 1881 के बीच किया गया था और इसकी कुल लंबाई 78 किलोमीटर (48 मील) है। इसकी ऊँचाई स्तर न्यू जलपाईगुड़ी में लगभग 328 फीट से लेकर दार्जिलिंग में 7,218 फुट तक है।

सपनों की रानी वाला गाना भी यहीं शूट हुआ था

इस रेलवे लाइन पर डीजल इंजन और ब्रिटिशकालीन भाप इंजन, दोनों तरह के इंजनों द्वारा टॉय ट्रेन चलाई जाती है। इस रेलवे को यूनेस्को द्वारा नीलगिरि पर्वतीय रेल और कालका शिमला रेलवे के साथ भारत की पर्वतीय रेल के रूप में विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इस रेलवे का मुख्यालय कुर्सियांग शहर में है। इसी रेलवे लाइन पर आराधना फिल्म का प्रसिद्ध गीत ‘मेरे सपनों की रानी’ की शूटिंग हुई थी।

chat bot
आपका साथी