एक बार फिर उड़न तश्‍तरी देखने का दावा, दो विमान चालकों कहा हां हमने उसे देखा

कितना सच और कितना झूठ आप तय करें, पर अमेरिका में हवाई परिवहन नियंत्रित करने वाले अधिकारियों कहा है दो पायलेट्स को दिखा है यूएफओ।

By Molly SethEdited By: Publish:Wed, 04 Apr 2018 01:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Apr 2018 01:24 PM (IST)
एक बार फिर उड़न तश्‍तरी देखने का दावा, दो विमान चालकों कहा हां हमने उसे देखा
एक बार फिर उड़न तश्‍तरी देखने का दावा, दो विमान चालकों कहा हां हमने उसे देखा

जारी हुआ बयान 

पिछले दिनों अमेरिका में अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन यानि यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन ने दो कॉमर्शियल पायलट्स की रिकॉर्डिंग जारी की है। इस रिकॉर्डिंग में एक बार फिर दो अलग-अलग विमानों को उड़ा रहे विमानचालक ये दावा कर रहे हैं कि उन्‍होंने आसमान में यूएफओ देखा है। पता चला है कि अमेरिका के एरिजोना में 24 फरवरी को दो विमान चालकों को उड़न तश्‍तरी दिखी और उन्‍होंने ये जानकारी तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी थी। उस दौरान दोनों विमान करीब 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे थे और दोपहर का लगभग 3:30 बजा था।

क्‍या था ये किस्‍सा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 24 फरवरी 2018 को सबसे पहले फोनिक्स एयर ग्रुप के लियरजेट को कैलिफोर्निया ले जा रहे एक पायलट ने हवाई परिवहन नियंत्रण से पूछा कि क्‍या उनको 30 सेकेंड पहले जहाज के ऊपर से किसी चीज को उड़ते हुए गुजरने की सूचना मिली थी। इस पर उसे जवाब दिया गया कि कंट्रोल रूम को ऐसी कोई सूचना नहीं है कि उस मार्ग पर कोई दूसरा विमान इतना करीब है। इसी सवाल पर किसी नियंत्रक ने ये भी कहा कि हो सकता है पायलेट ने यूएफओ देखा हो। इसके बाद इस बात की जांच के लिए उसी मार्ग पर उड़ान भर रहे दूसरे विमान के पायलट से पता करने का इरादा करते हुए उसे संदेश भेजा कर पूछा गया कि क्‍या उसने अपने से करीब 15 मील की दूरी पर कोई चीज उड़ती हुई देखी है। ये अमेरिकन एयरलाइन्स की फ्लाइट 1095 थी। इस विमान के चालक के जवाब ने सबको सकते में डाल दिया।

हां मैंने भी देखा यूएफओ

फ्लाइट 1095 के चालक ने कुछ मिनट बाद जवाब में कहा कि अभी-अभी कोई चीज उनके विमान के ऊपर से उड़ती हुई गुजरी है। वह विमान के ऊपर दाईं ओर उल्‍टी दिशा में उड़ रही थी। चालक ने ये भी बताया कि उससे इतना ज्‍यादा प्रत्‍यावर्तन हो रहा था कि वो रोशनी के बड़े वृत्‍त की तरह लग रहा था। इस जवाब को सुन कर हवाई परिवहन नियंत्रक के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। उन्‍हें लगने लगा वास्‍तव में ये एक उड़न तश्‍तरी हो सकती थी क्‍योंकि एक ही समय और एक ही जगह पर दो लोगों को एक जैसा धोखा होना जरा मुश्‍किल है। इसीलिए उन्‍होंने अपने जारी किए गए बयान में कहा कि कुछ ही मिनटों के अंतर पर दो पायलट्स ने मैक्सिको से सटे दक्षिणी एरिजोना में एक उड़ती हुई चीज को वाकई देखा था। दोनों की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हुई बातचीत का ऑडियो भी जारी किया गया है। 

chat bot
आपका साथी