बल्ब में दुनिया का सबसे छोटा झूमर

दुनिया का सबसे छोटा झूमर बाजार में बिकने को तैयार है। इसे बनाने वाली ब्रिटेन की एक कंपनी ने ऐसे 480 बल्बों की पूरी श्रृंखला तैयार की है। म

By Edited By: Publish:Wed, 02 Oct 2013 02:22 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2013 02:22 PM (IST)
बल्ब में दुनिया का सबसे छोटा झूमर

लंदन। दुनिया का सबसे छोटा झूमर बाजार में बिकने को तैयार है। इसे बनाने वाली ब्रिटेन की एक कंपनी ने ऐसे 480 बल्बों की पूरी श्रृंखला तैयार की है। महंगा होने के बावजूद दुनिया का सबसे छोटा झूमर कांच के एक बल्ब के अंदर फिट है। बल्ब में साटन क्रोम फिटिंग के अंदर पीतल का नन्हा झूमर है। ये झूमर चौथाई इंच की 12 मोमबत्तियों के साथ तीन इंच चौड़ा और दो इंच लंबा है। इसमें लगी सूक्ष्म एलईडी मोमबत्तियों से तीन इंच चौड़ा प्रकाश फैलता है। ये डिजाइनर जोड़ी ब्रेंडन यंग और वैनेसा के दिमाग की उपज थी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी