मिर्ची खाकर बजाया बैंड

मिर्च खाने के बाद पानी के अलावा कोई और चीज दिमाग में नहीं आती। लेकिन यहां एक ऑर्केस्ट्रा कलाकार ने लाल मिर्च खाकर लोगों के सामने अपनी कला को पेश किया। ऐसा करने की वजह प्रस्तुति को अनूठा बनाना था।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Fri, 07 Nov 2014 12:27 PM (IST) Updated:Fri, 07 Nov 2014 12:34 PM (IST)
मिर्ची खाकर बजाया बैंड

डेनमार्क । मिर्च खाने के बाद पानी के अलावा कोई और चीज दिमाग में नहीं आती। लेकिन यहां एक ऑर्केस्ट्रा कलाकार ने लाल मिर्च खाकर लोगों के सामने अपनी कला को पेश किया। ऐसा करने की वजह प्रस्तुति को अनूठा बनाना था। लेकिन इसे करने के दौरान कलाकार को अपने वाद्ययंत्र से निकले संगीत के साथ कान से सीटियां बजती भी सुनाई दे रही थी। आंखों से बहते आंसुओं के बाद भी इस कलाकार ने अपनी प्रस्तुति को रुकने नहीं दिया। यह बात और है कि इस अदाकारी पर लोग जरूर असमंजस में पड़ गए कि वे तालियां बजाएं या उसे पानी पिलाएं।

chat bot
आपका साथी