एक ऐसी अनोखी जेल जहां बीवी-बच्चों के साथ कैदी बिताते हैं समय

स्पेन की राजधानी मैड्रिड से 40 किमी. की दूरी पर स्थित आरांजुएज जेल किसी अजूबे से कम नही है। इस जेल में 36 फैमिली सेल बनाये गये हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 06 Jan 2017 03:17 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jan 2017 03:28 PM (IST)
एक ऐसी अनोखी जेल जहां बीवी-बच्चों के साथ कैदी बिताते हैं समय

जेल का नाम सुनते ही हर कोई यहां के रहन-सहन और कठिनाईयों का अंदाज लगा सकता है। लेकिन विश्व में एक जगह ऐसी भी है जहां कैदी को अपनी फैमिली के साथ रहने का मौका भी दिया जाता है।

जी हां, स्पेन की राजधानी मैड्रिड से 40 किमी. की दूरी पर स्थित आरांजुएज जेल किसी अजूबे से कम नही है। इस जेल में 36 फैमिली सेल बनाये गये हैं। सभी प्रकार की सुख-सविधाओं वाले इस सेल में कैदी अपनी बीवी-बच्चों के साथ समय बिता सकते हैं। इन घरों में बच्चों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की इंतजाम किए गये हैं। उनके खेलने के लिए भी खिलौनों की भरमार है।

इस प्रकार के जेल बनाने का उद्धेश्य यह है कि यदि मां-बाप दोनों ही कैदी हैं, तो ऐसी स्थिति में बच्चों की अच्छी परवरिश हो सके ताकि वह भविष्य में एक बेहतर नागरिक बन सके।

READ: यहां पांच दिनों के लिये पति-पत्नी बन जाते हैं अजनबी, लेकिन क्यों

यहां मृत महिलाओं से कर दी जाती है लड़कों की शादी

chat bot
आपका साथी