इस महिला के बाथरूम में लगा है डेढ़ लाख रुपये का सिल्‍क वॉलपेपर, पीती है सोने के कप में चाय

रईसी और शानोशौकत क्‍या होती है इसका नमूना है तुर्की की प्रथम महिला अमीन एर्दोगान की जीवनशैली। आइये देखें उसकी एक झलक।

By Molly SethEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 11:39 AM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 11:41 AM (IST)
इस महिला के बाथरूम में लगा है डेढ़ लाख रुपये का सिल्‍क वॉलपेपर, पीती है सोने के कप में चाय
इस महिला के बाथरूम में लगा है डेढ़ लाख रुपये का सिल्‍क वॉलपेपर, पीती है सोने के कप में चाय

शाही जीवन पर आम अंदाज का ठप्‍पा

तुर्की के राष्‍ट्रपति रिसेप तईप एर्दोगान की पत्‍नी अमीन एर्दोगान बेहद शाही जिंदगी जीती हैं। हालाकि वे सख्त मुस्लिम मूल्यों के साथ एक 'विनम्र और मामूली' जीवन जीने का दावा करती हैं जो खुद किचन में जा कर अपने लिए जूस बनाती है। नशे की हद तक खरीदारी की शौकीन अमीन एर्दोगान दुनिया भर से डिजाइनर कपड़ों और महंगी प्राचीन वस्तुओं की शॉपिंग करती हैं।   

गरीब देश की महारानी की शाही चाय

एक ओर जहां अमीन के देश की एक चौथाई आबादी चरम गरीबी में रहती है, जहां करीब 20 लाख लोग प्रति दिन सिर्फ 3 पाउंड की कमाई पर गुजारा करते हैं, वहीं मामूली जीवन की बात करने वाली राष्ट्रपति की पत्नी एक विशेष सफेद चाय पीती हैं जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए प्रति किलोग्राम है। इतना ही नहीं जिस सोने की पत्‍तियों के डिजाइन से सजे ग्‍लास में वो इसे पीना पसंद करती हैं वैसा एक गिलास करीब 22568 का आता है।

करोड़ों की संपदा

राष्‍ट्रपति एर्दोगान के पास तीन बड़े-बड़े महल हैं। जिनमें से केवल मुख्य महल की कीमत ही लगभग पांच हजार करोड़ बताई जाती है। इसमें महल में मौजूद सामानों की कीमत का कोई आंकड़ा शामिल नहीं है, क्‍योंकि इसका अनुमान लगाना लगभग असंभव है। महारानी के बाथरूम में ही मंहगे सिल्‍क के वॉलपेपर लगे हैं जिसके एक रोल की कीमत 1,80,532 से लेकर 32,50,962 रुपये तक बताई जाती है। 

chat bot
आपका साथी