नजरों का खेल जिसने किया दिमाग का दही

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पजल वायरल हो रही है जिसने लोगों का दिमाग घुमा रखा है।

By Molly SethEdited By: Publish:Wed, 15 Nov 2017 11:12 AM (IST) Updated:Wed, 15 Nov 2017 11:13 AM (IST)
नजरों का खेल जिसने किया दिमाग का दही
नजरों का खेल जिसने किया दिमाग का दही

सोशल मीडिया पर मशहूर 

नीचे हम आपको एक तस्‍वीर दिखा रहे है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है। दर सल ये एक पिक्‍चर पजल है जिसमें पूछा गया सवाल पहली बार में बेहद आसान लगता है लेकिन सच्‍चाई इसके बिलकुल विपरीत है। इसी वजह से जब लोगों को पता चलता है कि उनका दिया जवाब गलत है तो फिर उसमें उलझ जाते हैं। आप भी देखिए और बताइये क्‍या है माजरा। 

नजरों का धोखा  

इस पजल में पूछा गया है सीधा सा सवाल की तस्‍वीर में दिखाई दे रही जार के जरिए जो कॉफी विभिन्‍न रास्‍तों से गुजरती हुई कपों में गिर रही है, उससे सबसे पहले रखे हुए कपों में से कौन सा भरेगा। अपनी अपनी गणित लगा कर हर कोई खट से जवाब दे देता है। तब उसे पता चलता है कि उसका उत्‍तर तो गलत है, जिस पर वो हैरान हो जाता है। हम आपको बताते हैं कि ये सवाल दिमाग या गणित के कैलकुलेशन का है ही नहीं ये तो नजरों का धोखा है। 

तस्‍वीर को ध्‍यान से देखें

इस धोखे को समझना है तो तस्‍वीर का ध्‍यान से देखें तो आपको पता चलेगा कि आपको हिसाब किताब नहीं करना, बल्‍कि तस्‍वीर को समझना है। इन लाल घेरों को ध्‍यान से देखिये तब समझ में आयेगा कि दरसल एक को छोड़ कर बाकी सभी कपों में कॉफी जाने वाले मार्ग आगे से बंद हैं। जाहिर है ऐसे में केवल एक ही कप है जिसमें कॉफी जा रही है तो वही भरेगा ना। 

chat bot
आपका साथी