Optical Illusion: तस्वीर में छिपा गिरगिट खोजकर, दीजिए अपनी तेज आंखों की पहचान

ब्रेन हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन जैसे गेम्स बेहद कारगर होते हैं। इनकी मदद से आप अपने तेज दिमाग और आंखों का टेस्ट ले सकते हैं। ऐसे में आज जो चैलेंज हम आपके लिए लेकर आए हैं वह काफी दिलचस्प है। इसमें आपको एक तस्वीर देखने को मिलेगी जहां आपको 5 सेकंड में गिरगिट को खोजकर दिखाना है। आइए देख लीजिए यह चैलेंज।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Publish:Fri, 22 Mar 2024 02:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2024 02:11 PM (IST)
Optical Illusion: तस्वीर में छिपा गिरगिट खोजकर, दीजिए अपनी तेज आंखों की पहचान
Optical Illusion: तस्वीर में छिपा गिरगिट खोजकर, दीजिए अपनी तेज आंखों की पहचान

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Optical Illusion: दिमाग की एक्सरसाइज के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन एक बढ़िया तरीका है। इसमें आपको एक ऐसी तस्वीर देखने को मिलती है जो आपकी आंखों को धोखा दे सकती है। ऐसे में ये लाजमी है कि इस तरह की गेम्स खेलने से आपकी ऑब्जरवेशनल स्किल्स स्ट्रांग होती हैं और दिमाग भी तेज होता है। यही नहीं, इसकी मदद से क्रिएटिव और रीजनिंग स्किल्स को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। आइए देख लीजिए कि क्या है आज का चैलेंज।

'5 सेकंड' में खोजिए गिरगिट

हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए खास चैलेंज लेकर आए हैं, इसे हल करने में आपको काफी मजा आने वाला है। आपके सामने एक तस्वीर है, जिसमें कई सारे पौधे लगे हुए हैं। आपको बता दें, कि इन्हीं के बीच एक गिरगिट भी छिपा हुआ है।

इस गिरगिट को खोज पाना सिर्फ तेज आंखें रखने वाले लोगों के ही बस की बात है। अगर आपकी भी आंखें तेज और दिमाग शार्प हैं, तो इस चैलेंज मदद से आप आज अपना टेस्ट ले सकते हैं। इसके लिए आपको मिलेंगे सिर्फ 5 सेकंड।

तो चलिए तैयार हो जाइए, और ध्यान से देख लीजिए यह तस्वीर। आपका समय शुरू होता है अब। 5, 4, 3, 2 और 1. बस अब रुक जाइए।

क्या आपने खोज लिया वह गिरगिट? अगर हां, तो बहुत-बहुत बधाई। अगर नहीं भी, तो भी कोई बात नहीं हम आपको बताएंगे इसका सही जवाब।

ये रहा 'गिरगिट'

नीचे दी गई तस्वीर में गिरगिट को देख सकते हैं।

Image Source: YouTube

chat bot
आपका साथी