Move to Jagran APP

Cannes Film Festival 2024: फ्रांस के कान्स फिल्म महोत्सव में जम्मू-कश्मीर ने भी बिखेरी चमक, प्रतिनिधिमंडल ने लिया भाग

फ्रांस के कान्स में फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) की शुरुआत 14 मई से हो गई है। यह फेस्टिवल आगामी 25 मई तक चलेगा। इस बीच जहां फिल्मी सितारे अपनी उपलब्धि दर्ज करवा रहे हैं। वहीं पहली बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival 2024) के 77वें संस्करण में भाग लिया।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 16 May 2024 10:26 AM (IST)
Hero Image
Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म महोत्सव में जम्मू-कश्मीर ने भी लिया भाग,
जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir News: विश्व प्रसिद्ध कान्स फिल्म महोत्सव में आज का दिन जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन बन गया। पहली बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने कान्स फिल्म महोत्सव (Cannes Film Festival 2024) के 77वें संस्करण में भाग लिया।

कॉन्स फिल्म मार्केट के भारत मंडप में जम्मू कश्मीर बूथ का उद्घाटन फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने जम्मू कश्मीर की सूचना सचिव रेहाना बातूल की उपस्थिति में किया।

कश्मीर की खूबसूरती को बढ़ावा देना उद्देश्य

इस वैश्विक मंच पर जम्मू और कश्मीर की उपस्थिति का उद्देश्य जम्मू कश्मीर को फिल्म निर्माताओं के बीच स्वर्ग के रूप में बढ़ावा देना है। यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय ख्याति के फिल्म निर्माताओं का ध्यान जम्मू कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग के लिए आकर्षित करेगा।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने जेएंडके फिल्म नीति 2024 के तहत हाल ही में जम्मू-कश्मीर में फिल्म निर्माण को उद्योग का दर्जा दिया है।

300 से अधिक फिल्में हुईं शूट

केंद्र शासित प्रदेश में फिल्म निर्माण को सिंगल विंडो अनुमतियों और जम्मू-कश्मीर में शूटिंग करने वाले प्रोडक्शन हाउसों को हर समय सहायता के लिए समर्पित नोडल अधिकारियों से बढ़ावा मिला है।

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों में फिल्म निर्माण में उल्लेखनीय पुनरुत्थान देखा गया है। यहां 300 से अधिक फिल्मों/वृत्तचित्रों की शूटिंग हुई है। यह पुनरुत्थान काफी लंबे समय के बाद जम्मू-कश्मीर में सिनेमा की एक महत्वपूर्ण वापसी का प्रतीक है, जो सांस्कृतिक पुनरोद्धार के एक नए युग का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: तपने लगे पहाड़! बुधवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, कठुआ में 42 डिग्री पार पहुंचा तापमान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।