इन ग्रामीणों के जज्बे को सलाम पहाड़ तोड़कर खुद बना रहे हैं सड़क

सुदूर गांव में स्वयं को विकास की राह से जोडऩे के लिए एक गांव के सैकड़ों ग्रामीण मिलकर खुद ही पहाड़ को काटकर सड़क बनाने में जुट गए हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 04 Feb 2017 02:32 PM (IST) Updated:Sat, 04 Feb 2017 03:07 PM (IST)
इन ग्रामीणों के जज्बे को सलाम पहाड़ तोड़कर खुद बना रहे हैं सड़क
इन ग्रामीणों के जज्बे को सलाम पहाड़ तोड़कर खुद बना रहे हैं सड़क

मन में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर कठिन से कठिन कार्य किया जा सकता है। कुछ ऐसा ही जज्बा भरा है छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की इन ग्रामीणों में। सुदूर गांव में स्वयं को विकास की राह से जोडऩे के लिए एक गांव के सैकड़ों ग्रामीण मिलकर खुद ही पहाड़ को काटकर सड़क बनाने में जुट गए हैं।

जिले के तोकापाल के पहाड़ी गांव बारूपाटा गांव के लोगों को स्कूल, अस्पताल, बाजार जैसी सभी जरूरतों के लिए लोहांडीगुड़ा जाना पड़ता है। लोहांडीगुड़ा का सबसे पास पडऩे वाला गांव छिंदबाहर भी इस स्थान से 12 किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों की मांग थी कि बारूपाटा की पहाड़ी पर अगर तीन किमी लंबी सड़क बन जाए तो छिंदबाहर सीधे जुड़ जाएगा, यानी दोनों इलाकों के बीच 9 किमी दूरी कम हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक गांव वालों ने इस बारे में प्रशासन को कई बार अर्जी दी, लेकिन जब प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों ने स्वयं जज्बा दिखाया और पहाड़ी पर सड़क बनाने का काम शुरु कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: 5वीं फेल इस मजदूर ने बना डाला मूविंग हाउस

अजगर को ईयर रिंग बनाना पड़ा भारी, उड़ गये होश

chat bot
आपका साथी