कभी देखें हैं 55 फीट लंबे बाल एक बार धोने में खर्च हो जाती है 6 शैंपू की बोतल

आज हम जिस महिला के बालों का जिक्र कर रहे हैं उनके बालों की लंबाई इतनी अधिक है कि उनका नाम विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 11:49 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:03 PM (IST)
कभी देखें हैं 55 फीट लंबे बाल एक बार धोने में खर्च हो जाती है 6 शैंपू की बोतल
कभी देखें हैं 55 फीट लंबे बाल एक बार धोने में खर्च हो जाती है 6 शैंपू की बोतल

महिलाओं के सौन्दर्य का अभिन्न अंग होते हैं उन के बाल, उन्हें लंबा और आकर्षक बनाने के लिए वो हर संभव प्रयास करती है। लेकिन आज हम जिस महिला के बालों का जिक्र कर रहे हैं उनके बालों की लंबाई इतनी अधिक है कि उनका नाम विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज है।

जी हां, अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली आशा मंडेला के बाल 55 फीट लंबे है और बालों का वजन भी 20 किग्रा. है। इन बालों की सफाई करने में एक बार में शैंपू की 6 बोतल खर्च होती है। उन्हें बालों को सुखाने में दो दिनों का समय लगता है। 

बालों की अत्याधिक लंबाई के कारण उन्होंने 25 वर्षो से बालों की कंघी भी नही कि है। उनके बालों के कारण कोई उनसे शादी नही करना चाहता था, लेकिन एक दिन हेयर ड्रेसर इमानुएल शेग की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने आशा के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया और दोनों ने शादी कर ली। आशा के पति को उनके बाल सबसे अधिक पसंद हैं।

हालांकि बालों की लंबाई कि वजह से आशा के पीठ और गर्दन में दर्द रहता है और डॉक्टर ने उन्हें काटने की सलाह भी दी है। लेकिन आशा अपने बालों को कभी भी नही कटवाना चाहती क्योंकि अब यही बाल उनकी पहचान है और उनकी कमाई का जरिया भी। आशा हेयर प्रोडक्ट्स और एसेसरीज का विज्ञापन भी करती हैं जिससे उन्हें लाखों डॉलर सालाना की आमदनी हो रही है। 

यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत होती हैं यहां कि लड़कियां जिन्हें ब्याह ले जाते हैं विदेशी युवा

अपनी आई बॉल्स को इतना बाहर निकाल लेता है ये लड़का कि डर जाते हैं लोग

chat bot
आपका साथी