वीडियो हो गया वायरल जब एक नन और पुलिस वाले के बीच सड़क पर हुआ फुटबॉल मुकाबला

फुटबॉल का मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को मैदान आना पड़ता है। लेकिन जब एक पुलिसवाले और नन के बीच फुटबॉल मैच हो, तो चर्चा होना लाजिमी है।

By abhishek.tiwariEdited By: Publish:Tue, 06 Jun 2017 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jun 2017 06:06 PM (IST)
वीडियो हो गया वायरल जब एक नन और पुलिस वाले के बीच सड़क पर हुआ फुटबॉल मुकाबला
वीडियो हो गया वायरल जब एक नन और पुलिस वाले के बीच सड़क पर हुआ फुटबॉल मुकाबला

फुटबॉल से दिखाया करतब

आयरलैंड में बीच सड़क पर उस वक्‍त गाड़ियां रुक गईं। जब एक नन और पुलिसवाले के बीच फुटबॉल से करतब दिखाने की होड़ लग गई। दोनों ही फुटबॉलप्रेमी थे। ऐसे में जब उन्‍हें एक फुटबॉल मिली तो दोनों ही सड़क पर खेलने लगे। पहले पुलिसवाले ने अपने पैरों से करतब दिखाया, फिर नन की बारी आई और उन्‍होंने दोनों पैरों से गेंद को ऐसे उछाला, मानो कोई प्रोफेशनल खिलाड़ी वार्मअप कर रहा हो। इन दोनों को फुटबॉल खेलता देख एक शख्‍स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। 

वीडियो हो गया वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो साउथईस्‍ट आयरलैंड के लिमरिक का है। बताते हैं कि पुलिसवाला यहां ड्यूटी पर तैनात था, तभी उसे एक फुटबॉल मिल गई। वहां से गुजर रही नन ने जब फुटबॉल देखी तो वह खुद को फुटबॉल खेलने से नहीं रोक पाई। नन की उम्र करीब 60 साल है, इसके बावजूद वह बड़ी फुर्ती से गेंद को पैरों से घुमा रही हैं।

chat bot
आपका साथी