बच्चा है या स्पाइडरमैन!

जिन करतबों को सीखने के लिए अनुभवी जिमनास्टों को कई साल लग जाते हैं। अरात उन्हें इस उम्र में महज कुछ पलों में ही कर लेता है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Mon, 03 Apr 2017 10:45 AM (IST) Updated:Tue, 04 Apr 2017 11:14 AM (IST)
बच्चा है या स्पाइडरमैन!
बच्चा है या स्पाइडरमैन!

तेहरान, एजेंसी। ईरान के शहर बाबोल का रहने वाला तीन साल का अरात होसिनी आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उसके करतबों के वीडियो धमाल मचाए हुए हैं। उसकी उम्र जरूर कम है, लेकिन इस उम्र में वह बड़े-बड़े जिमनास्ट को भी मात दे रहा है। जिन करतबों को सीखने के लिए अनुभवी जिमनास्टों को कई साल लग जाते हैं। अरात उन्हें इस उम्र में महज कुछ पलों में ही कर लेता है। इसके लिए वह किसी का सहारा भी नहीं लेता। पलक झपकते ही वह दस फीट के खंभे पर चढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें:

 भैंस के इस बच्चे को देख हर कोई रह गया दंग


ये है 'सुसाइड ट्री' हर हफ्ते ले लेता है एक जान

chat bot
आपका साथी