इस कब्र से आती है आवाज, 'जिंदा हूं मैं मुझे बाहर निकालो'

एक शहर है जहां एक कब्र है और उस कब्र से आवाजें आती हैं कि मैं जिंदा हूं मुझे बाहर निकालो...यकीन नहीं होता ना...तो पढ़ें इस खबर को यकीन हो जाएगा।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Jun 2016 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jun 2016 06:52 PM (IST)
इस कब्र से आती है आवाज, 'जिंदा हूं मैं मुझे बाहर निकालो'

यह खबर वाकई हैरान कर देने वाली है। मेरठ में एक कब्र से किसी व्यक्ति की आवाज आती है और कब्र से गुनगुनाने की भी आवाजें आती हैं। यह घटना मेरठ के एक गांव जलालपुर की है। इस घटना से पूरे गांव में खौफ का महौल है। इस कब्र से आवाजें आती हैं कि मैं जिंदा हूं मुझे बाहर निकालो।

दरअसल इस कब्र में गांव के इरफान नामक युवक को मौत के बाद दफनाया गया था। इरफान गांव में सबका चेहेता था। एक दिन अचानक इरफान को खून की उल्टियां शुरू हो गई। इरफान के परिजनों ने उसे कई चिकित्सकों को दिखाया लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। 25 फरवरी को इरफान की मौत हो गई। इस पर इरफान को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया।

पढ़ें- क्या आपने दुनिया की सबसे महंगी चाय पी है, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

इरफान की मौत के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन एक दिन जब इरफान का छोटा भाई दीन मुहम्मद उसकी कब्र के पास से गुजरा तो उसे कब्र में से गुनगुनाने की आवाज सुनाई दी। इस आवाज को सुनकर दीन मुहम्मद के होश उड गए।

पढ़ें- जानिए उस देश के बारे में जहां क्रिसमस सेलिब्रेट करना था गैरकानूनी

उसके बाद कब्र से ऐसे आवाजें भी आने लगी कि मैं जिंदा हूं मुझे बाहर निकालों। इरफान के पिता ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके बेटे की कब्र को खोदा जाए क्योंकी वह रोजाना कब्र के अंदर से उन्हें आवाज देता है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी