यहां भूतों को मिलती है सजा, लगती है अदालत

दुनिया में कई तरह की अदालतों के बारे में आपने सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने सुना या देखा है कि भूतों की अदालत भी लगती है, शायद नहीं...

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Tue, 31 May 2016 10:57 AM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 03:19 PM (IST)
यहां भूतों को मिलती है सजा, लगती है अदालत

अपराध करने पर सजा मिलनी लाजिमी है। ये कानून इंसानों पर लागू होते तो आपने देखा सुना होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसी अदालत के बारे में बता रहे हैं जहां पर भूतों को उनके अपराध की सजा दी जाती है।

भारत में भूतों की अदालत
भारत में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह है। इस मजार पर एक अदालत लगती है जहां भूतों के अपराध की सजा सुनाई जाती है। ‘गाजी बाबा की मजार’ के नाम से मशहूर इस मजार में सैंकड़ों की तादात में हिंदू श्रद्धालु भी आते हैं। ये सभी लोग दरगाह पर अच्छा खासा नजराना भी चढ़ाते हैं। इसी मजार पर भूतों को सजा सुनायी जाती है।

पढ़ें- OLX पर कार खरीदने गए शख्स को मिली अपनी चोरी हुई कार

पढ़ें- एक ऐसा देश जहां महिलाओं को नहीं है अवॉर्शन की इजाजत, अगर किया तो मिलती है खौफनाक सजा

जेठ के महीने में लगती है अदालत
हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल जेठ के महीने के पहले रविवार को यहां पर अदालत बैठायी जाती है। इस अदालत में एक मुकदमा लिखने वाला और पढ़ने वाला और उसे कलमबंद करने के लिए एक मुशी भी मौजूद होता है। एक दिन में करीब 20 से 25 मुकदमों की सुनवायी होती है और भूतों के अपराधों की गंभीरता के अनुसार उनकी सजा सुनाई जाती है।

महिलाओं की तादात
खास बात ये है कि भूतों के लिए लगायी गयी इस अदालत में आने वालों में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा होती है। इन महिलाओं में भी हिंदू महिलायें ही ज्यादा होती हैं। हिंदुओ की एक मजार पर ये आस्था भी काफी हैरान करने वाली है। बताते हैं कि सैय्यद सालार मसूद गाजी, मोहम्मद गजनी के रिश्तेदार और एक बड़े योद्धा थे।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी