ये बंदा किराए पर उठता है, बांटता है लोगों का दर्द

हर किसी को लगता है कि उसका दुख दर्द बांटने वाला कोई हो। इसके लिए यह आदमी किराए पर उपलब्‍ध है।

By abhishek.tiwariEdited By: Publish:Fri, 28 Jul 2017 12:18 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jul 2017 12:18 PM (IST)
ये बंदा किराए पर उठता है, बांटता है लोगों का दर्द
ये बंदा किराए पर उठता है, बांटता है लोगों का दर्द

लोग से बात करके कमाता है पैसा

जापानी लोग हमेशा से ही अपने अतरंगे कामों और नायाब आविष्‍कारों के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक नमूना है वहां का 45 साल का एक आदमी। इसका नाम है टाकानोबू निशीमोटो। निशीमोटो ने अपनी जिंदगी में कई काम किए। यानी कि उन्‍हें कभी भी एक जॉब पसंद नहीं आई। वह अपने 20 साल के करियर में कई जगह नौकरी कर चुके। फिलहाल अब वह घर बैठे पैसे कमा रहे हैं। जी हां निशीमोटो को महिलाएं किराए पर ले जाती हैं जिसके बदले उन्‍हें अच्‍छी खासी फीस भी मिलती है।

ओसान बन चुके हैं निशीमोटो

नौकरी छोड़ने के बाद निशीमोटो ओसान बन चुके हैं। जापान में ओसान का काफी क्रेज है। ओसान ऐसे शख्‍स को कहा जाता है जिसकी उम्र 45 से 55 साल के बीच होती है। इन्‍हें कोई भी किराए पर बुला सकता है। निशीमोटो एक साधारण से इंसान है। लेकिन इनके अंदर सुनने और समझने की काबिलियत है। लोग अपने अकेलेपन से जूझने के लिए निशीमोटो को अपने पास बुलाते हैं। ये लोग अपना दुख दर्द भी निशीमोटो के साथ शेयर करते हैं। और उनसे सलाह भी मांगते हैं।

एक घंटे की फीस करीब 500 रुपये

जापान में डिप्रेशन के शिकार लोगों की तादाद काफी ज्‍यादा है। लगातार काम करके के चलते लोग स्‍वभाव से चिड़चिड़े हो जाते हैं। ऐसे में उनके पास बात करने के लिए कोई नहीं होता। अब अपनी बात रखने के लिए इन लोगों को किसी व्‍यक्‍ित की जरूरत होती है। यह कमी निशीमोटो जैसे लोग पूरी करते हैं। निशीमोटो पिछले 4 साल से यही काम कर रहे हैं। और वह एक घंटे के लिए 1000 जापानी येन (लगभग 500 रुपये) फीस भी लेते हैं। उनकी एक वेबसाइट भी है लोग उन्‍हें वहीं पर बुक कर लेते हैं और अपना एड्रेस लिखा देते हैं। जिसके बाद निशीमोटो उसी पते पर अपने क्‍लाइंट के घर पहुंच जाते हैं।  

chat bot
आपका साथी