देखने पर चमक उठेगी यह ड्रेस

कनाडा के एक डिजाइनर ने एक ऐसी अनूठी पोशाक इजाद की है जो फैशन जगत में ही नहीं बल्कि विज्ञान की दुनिया में भी तहलका मचाने वाली है। खुद-ब-खुद शरीर का आकार ले लेने वाली पोशाक को देखने पर उसमें से रोशनी निकलती है।

By Edited By: Publish:Wed, 26 Jun 2013 11:00 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2013 11:00 AM (IST)
देखने पर चमक उठेगी यह ड्रेस

टोरंटो। कनाडा के एक डिजाइनर ने एक ऐसी अनूठी पोशाक इजाद की है जो फैशन जगत में ही नहीं बल्कि विज्ञान की दुनिया में भी तहलका मचाने वाली है। खुद-ब-खुद शरीर का आकार ले लेने वाली पोशाक को देखने पर उसमें से रोशनी निकलती है।

इस चमत्कृत कर देने वाली पोशाक को फैशन डिजाइनर यिंग गाओ ने रचाया और रोशन किया है। इस परिधान से रोशनी तब निकलती है जब इसे देखने पर इसकी लाइट जलने लगती है। गाओ ने डीजन पत्रिका को बताया कि वह इसमें आई-ट्रैकिंग प्रणाली का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे ड्रेस को देखने पर वह हिलती है और उसमें लगी लाइट्स जल जाती हैं। हालांकि इस प्रणाली के तहत पोशाक की लाइट ऑफ की जा सकती है। ऐसी सूरत में कपड़े की अपनी चमक नजर आने लगती है। इस पोशाक में आई-ट्रैकिंग तकनीक के चलते देखने वाले की नजरों के हिसाब से पोशाक में लगे सूक्ष्य मोटर पूरी ड्रेस में एक डिजाइन के पैटर्न के तौर पर घूमने लगते हैं। एक किस्म की पोशाक में फोटो ल्यूमनेसेंट धागे का इस्तेमाल किया गया है। ये सामान्य धागे के साथ बुने जाने पर कपड़े के अंदर भी एक चमकीले डिजाइन का पैटर्न तैयार कर देते हैं। वहीं दूसरी ओर, दूसरे प्रकार के ड्रेस में अंधेरे में चमकने वाले धागे का इस्तेमाल किया गया है। ये मुख्य डिजाइन में कपड़े की मुख्य परत है। दूसरी परत को कई रिबन के गुच्छे के रूप में इस्तेमाल किया गया है। इसकी रोशनी ऐसी ही लगती है जैसे किसी समुद्र में तैरता चमकीला जीव।

चकाचौंध वाली चमक के बिना ही ये दो पोशाक गजब ढाने वाली हैं। इन्हें नवंबर के महीने में शंघाई म्यूजियम के कंटेम्परेरी आर्ट प्रदर्शनी में दर्शाया जाएगा। वहीं अगले वर्ष 2014 में इन्हीं पोशाकों को कनाडा के टेक्सटाइल म्यूजियम में भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस इजाद से फैशन जगत में क्रांति आ सकती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी